Home झारखण्ड पहले आओ-पहले पाओ के तहत एसएसएनएम स्मारक इंटर कॉलेज में नामांकन जारी
झारखण्ड

पहले आओ-पहले पाओ के तहत एसएसएनएम स्मारक इंटर कॉलेज में नामांकन जारी

Share
Share

धनबाद (झारखंड) : शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में सत्र 2025-27 में नामांकन जारी हैं।कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के कक्षा ग्यारहवीं में छात्र छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस वर्ष भी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में 704 छात्र छात्राओं में से 569 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं वाणिज्य संकाय में 131 में से 88 छात्र छात्राएं प्रथम स्थान में उत्तीर्ण हुए।ज्ञात हो कि महाविद्यालय अपने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए पूरे राज्य भर में जाना जाता है।महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रो. रमेश प्रसाद ने कहा कि सीट उपलब्ध रहने तक “पहले आओ-पहले पाओ” के तहत नामांकन जारी हैं।मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. मनोज कुमार महतो, प्रो. राखोहरि महतो, जितेंद्र महतो,अभिमन्यु महतो,चक्रधर महतो ,गणेश महतो ,मोहित महतो ,पंकज महतो आदि उपस्थित रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखंड साहित्य संगम के संस्थापक डॉ अमीन रहबर रांची में सम्मानित

रांची : विगत दिनों झारखंड साहित्य संगम की राज्य कमीटी का गठन किया...

धनबाद की पूर्व उपायुक्त डॉ बीला राजेश को दी गई श्रद्धांजलि

12 फरवरी 2004 से 26 अप्रैल 2007 तक रही धनबाद की उपायुक्त...

पंचायत प्रतिनिधि और जल सहियाओं के क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार पेयजल एवं...

श्रद्धालुओं के लिए पूजा समितियों को रखनी होगी सुचारु व्यवस्था – उपायुक्त

जिले में रहेगी 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात – एसएसपी...