धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भगोड़े प्रिन्स खान गिरोह के 12 गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस समेत नगद बरामद
धनबाद । सोमवार को धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस की विशेष टीम ने भगोड़े प्रिन्स खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि पकड़े गये अपराधी शहर में रंगदारी और जबरन उगाही की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह के गिरफ्तार 12 अपराधियो में प्रिन्स खान के शूटर, समर्थक और अवैध रकम को ठिकाने लगाने वाले गुर्गे इस बार पुलिस के हथे चढ़े हैँ। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस के साथ करीब 32 हज़ार रुपये भी बरामद किया है। प्रिन्स खान गिरोह का सम्बन्ध जमशेदपुर के भानु मांझी गैंग से भी है।
पकड़े गये अपराधियों ने हाल ही में राजगंज के एक पेट्रोल पम्प पर बम्बाजी की वारदात को अंजाम दिया था, यह गिरोह पहले भी कई अन्य घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह के सदस्य भी शामिल हैँ। गिरोह के सरगना समेत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई जारी है।
Leave a comment