Home झारखण्ड स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो (मुखिया जी) की 18वीं पुण्यतिथि मनाया गया
झारखण्डराज्य

स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो (मुखिया जी) की 18वीं पुण्यतिथि मनाया गया

Share
Share

राजगंज (धनबाद) । सर्वेश्वर महतो स्मारक जनजातीय कल्याण परिषद बागदाहा राजगंज धनबाद के तत्वाधान में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी समाजसेवी शंकर किशोर महतो ने किया। जबकि सभा का संचालन परिषद के सचिव महेन्द्र प्रसाद (SMSJKP) ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी इंद्रानारायण महतो,विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी शिवशंकर शर्मा,झारखण्ड आंदोलनकारी प्रमोद चौरसिया, झारखंड आंदोलनकारी जितेन्द्र नाथ महतो,समाजसेवी गिरिधारी महतो, व्यवसायी चाँद सौदागर महतो ने सभा में अपना विचार रखा।
सर्वप्रथम स्व. सर्वेश्वर महतो (आजीवन मुखिया जी) की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।तत्पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनहित में कार्य करने वाले आजीवन मुखिया रहे स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो एक समाजसेवी रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में जो अच्छा कार्य समाज के लिए करता है, उन्हें वहां की जनता नहीं भूलती है। उन्हें प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम के माध्यम से याद किया जाता है। वैसे व्यक्ति अमर हो जाते हैं। इनके विचारधारा पर चलने की आवश्यकता है, नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
स्वर्गीय मुखिया जी के परिवार से हरि प्रसाद महतो (शिक्षक),रामनरेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद महतो, गीत गोविन्द प्रसाद महतो,डॉ.मनीषा महतो (प्राध्यापक), आशा देवी,जितेन्द्र प्रसाद, चंद्रावती देवी, शांतनु निरुपम,रुद्र प्रताप,अनुप्रिया, सात्विकी राज, पृथ्वीराज अभिजीत एवं परिवार के सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में जगन्नाथ महतो,गंगाधर महतो,सहदेव महतो, अनिल ठाकुर,संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो,मुकुट धारी महतो, कमलचंद महतो,संतोष महतो,मोतीलाल महतो, परिमल सेन सुजीत महतो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फुलवार टांड का रेलवे फाटक 8 घंटे के लिए रहेगा बंद

धनबाद । नोर्थ लाइन में फुलवारटांड का रेलवे फाटक 8 घंटे के...

दुर्गा पूजा से पहले सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश

एनएच को जाम मुक्त रखने के लिए राजगंज व गोविंदपुर में रहेंगी...

स्टेशन से गया पुल अंडरपास के दूसरे छोर तक बनाया जाएगा नया नाला

स्टेशन से गया पुल अंडरपास के दूसरे छोर तक बनाया जाएगा नया...

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने स्वच्छता ही सेवा...