Home क्राईम बरमसिया गोली कांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,मौक़े से हथियार भी बरामद
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

बरमसिया गोली कांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,मौक़े से हथियार भी बरामद

Share
Share

धनबाद । गुरुवार 9 अक्टूबर को दिन में करीब 01:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि श्रवण कुमार यादव नामक व्यक्ति को बरमसिया एफ०सी०आइ० गोदाम थाना धनसार में किसी के द्वारा गोली मार दी गयी है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु घटनास्थल पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि गोली लगे व्यक्तिो को एस०एन०एम०एम०सी०एच० अस्पताल सरायढेला, धनबाद में भर्ती कराया गया है, जहाँ पर पहुंचकर बयान लेने का प्रसास किया गया किंतु बयान देने की स्थिति में नही थे। समय करीब 05 बजे बयान लिया तथा उनके फर्द बयान के आधार पर धनसार थाना में बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि गुरुवार 9 अक्टूबर को समय दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बरमसिया स्थित एफ०सी०आई० गोदाम में सभी ट्रक के मालिक एवं चालक के साथ ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह, शैलेश सिंह और राम मोहन सिंह (कुणाल सिंह के दादा) के साथ ट्रांपोर्टिंग का भाडा बढाने को लेकर बातचीत हो रहा था। इसी क्रम में कुणाल सिंह तेज आवाज में बहस करते हुए गाली-गलौज करने लगे एवं अपने हाथ से पिस्टल दिखाने लगे।फोन करके कुछ व्यक्तियो को बुलाने लगे।तब तक सभी लोग उठकर इधर उधर जाने लगे, इसी बीच एक काला रंग का स्कारपियो जिसका पंजीयन संख्या JH10BA-6100 से उदय प्रताप सिंह, करण नामक व्यक्ति एवं 04 से 05 अन्य अज्ञात लोग के आते ही कुणाल सिंह फाइरिंग करने लगे। जिससे भगदड होने के क्रम में कुणाल सिंह ने इनको एक गोली दाहिने हाथ में मारी, जो गोली चीरते हुए बाहर निकल गया एवं एक गोली दाहिने पैर के घुटना में लगा जो अंदर फंसा होने की बात बताये। अनुसंधान के क्रम में एवं घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियो से पुछ-ताछ में यह बात प्रकाश में आयी कि उपरोक्त अभियुक्तो के द्वारा श्रवण यादव पर गोली चलाया गया।जिसके परिणाम स्वरूप वहाँ उपस्थित लोगो द्वारा अभियुक्तो का प्रतिरोध किया गया एवं लोगो के द्वारा उनके साथ मारपीट किया जाने लगा।तब अभियुक्तगण अपनी जान को खतरा देखते हुए हथियार गोली वहीं फेक कर भाग गये। जिसे प्रत्यक्षदर्शियो के निशानदेही पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त हथियार एक पिस्टल 14 जिन्दा गोली एवं एक खोखा को बरामद किया गया है एवं कुणाल सिंह को कतरास स्थित एक निजी नर्सिंग होम निचितपुर हास्पिटल से इलाजरत रहने के क्रम में गिरफ्तार किया गया। करणवीर सिंह को पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम जोडाफाटक रोड से इलाजरत रहने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

16 स्कूली वाहनों को किया 1.50 लाख का चालान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन...

सदर अस्पताल में मनाया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस”

धनबाद । सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को...

शिक्षकों ने की दस महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत।

धनबाद ।प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद ने शुक्रवार को जनता दरबार...

विधानसभा समिति ने की खेल , पर्यटन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद । झारखंड विधानसभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति...