समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से “उलगुलान” कार्यक्रम के तहत बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण
राँची । बुधवार को समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आदिवासी दिवस के पूर्व उलगुलान कार्यक्रम के तहत कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड के 200 विद्यार्थियों को जनजातीय संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर झारखंड राज्य के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हैं कि 2008 में झारखंड राज्य के पुरोधा व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिबू सोरेन ने ही इस जनजातीय संग्रहालय की स्थापना की थी।
विद्यार्थियों ने यहां भ्रमण कर झारखंड के 32 जनजातीय समाज की विस्तृत जानकारी संग्रह किया और उनकी सभ्यता संस्कृति और इतिहास को भी नजदीक से देखा और समझा। विद्यार्थियों ने यहां दुर्लब वस्तुएं सहित अलग- अलग जनजातियों के मॉडल, आदिवासियों का रहन सहन पहनावा, बोली एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी पढ़ा और जाना।
विद्यार्थियों ने सभी मूर्तियों के मॉडल के माध्यम से प्राचीन काल से अब तक के पूरे जीवन यात्रा को समझा और जाना।वहीं विद्यार्थियों को कांस्य युग से आधुनिक युग के पारम्परिक हथियार,खान पान से रुबरु होने का मौका मिला।यही नहीं प्राचीन काल के आभूषण, वाद्ययंत्र व हस्तशिल्प और हथियार को भी देखा।
बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण से झारखंड के संस्कृति और इतिहास को बखूबी समझा और जाना।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, मंजुला बेरा, रश्मि प्रसाद, निहारिका निर्मल, मोनिका कुमारी समेत कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
Leave a comment