Home Breaking News Top News दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर
Top Newsदिल्ली

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार अल सुबह  लगी। तब से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक होगी।

मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें रात दो बजे मिली। इसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को रवाना किया गया। अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस जुटा रही है। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, संजय कॉलोनी में कपड़ों के कतरन का एक गोदाम है। आग इसी में पहले लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें झुग्गियों तक जा पहुंची।  सुबह आग लगने के कारण लोग झुग्गियों में सो हुए थे। जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। झुग्गियों में फंसे करीब 40 लोगों को निकाला गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिल्ली में काला धुंध और खराब वायु गुणवत्ता से ‘इंडिया गेट’ गायब, कांग्रेस व आप ने साधा निशाना

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और गहरी धुंध के कारण ‘इंडिया गेट’...

दिल्ली के खतरनाक वायु प्रदूषण पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का सरकार को खुला संदेश

प्रियंका गांधी ने दिल्ली की जहरीली हवा पर चिंता जताते हुए केंद्र...

दिल्ली का AQI बढ़ा, प्रदूषण नियंत्रण के लिए BS-VI ट्रकों का नियम लागू

दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब होकर AQI 251 तक पहुंच गई है,...

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से PM10 प्रदूषण में 41.9% कमी, सरकार ने अगले दौर की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने मयूर विहार और बुराड़ी में क्लाउड सीडिंग के बाद...