Home झारखण्ड 3 लाख 56 हजार 774 बहनों को मिली अगस्त महीने की सम्मान राशि
झारखण्डराज्य

3 लाख 56 हजार 774 बहनों को मिली अगस्त महीने की सम्मान राशि

Share
Share

धनबाद : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त 2025 में धनबाद जिले की कुल 3,56,774 बहनों को सम्मान राशि (2500 रुपए प्रति लाभुक) का सीधे उनके बैंक खातों में आधार-बेस्ड भुगतान कर दिया गया है।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि इसमें कुल 89 करोड़ 19 लाख 35 हजार रूपये की राशि अंतरण की गई है। साथ ही योजना अंतर्गत जिला के लाभुकों को जुलाई महीने में सम्मान राशि का भी भुगतान किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सम्मानित जीवन देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत लाभुक महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है।

प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के लाभुकों की संख्या (अगस्त 2025 माह के लिए) निम्न है।

  1. प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा – 46536
  2. अंचल कार्यालय, बाघमारा – 7533
  3. प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर – 21942
  4. अंचल कार्यालय, बलियापुर – 1167
  5. प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद – 7120
  6. अंचल कार्यालय, धनबाद – 35533
  7. प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 17038
  8. अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 5307
  9. प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर – 51297
  10. अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर – 861
  11. अंचल कार्यालय, झरिया – 45449
  12. प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल – 20288
  13. प्रखण्ड कार्यालय, निरसा – 24561
  14. प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी – 9936
  15. अंचल कार्यालय, पुटकी – 18085
  16. प्रखण्ड कार्यालय, तोपचाँची – 27238
  17. प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी – 16883

कुल लाभुकों की संख्या 3,56,774

कुल राशि 89,19,35,000

उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है लेकिन उनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वैसे लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सभी लंबित लाभुकों से शीघ्र आधार सीडिंग कराने की अपील की है ताकि उन्हें यथाशीघ्र योजना का लाभ मिल सके।

वर्तमान में जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य भी तीव्र गति से जारी है। सत्यापन उपरांत योग्य पाए गए लाभुकों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन लाभुकों का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें योजना का लाभ मिल पायेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जयवर्धन की अगुवाई में गुना में गूंजा वोट चोर, रिश्वतखोर, गद्दी छोड़ का नारा

गुना (मप्र) : गुना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयवर्धन...

अकाउंटेंट और आउटसोर्स कर्मचारी 30,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार.

पिछोर नगर परिषद में लोकायुक्त का छापा, अकाउंटेंट और आउटसोर्स कर्मचारी 30,000...

नियोजन,मुआवजा और जनहित के मुद्दों को लेकर गोविन्दपुर जीएम से वार्ता

कतरास : क्षेत्रीय कार्यालय गोविन्दपुर में केआईएमपी केंद्रीय सचिव सह यूथ फोर्स...

बड्स गार्डेन स्कूल में कबड्डी और वॉलीबॉल मैच का आयोजन

राजगंज : क्रीड़ा भारती धनबाद खेल महोत्सव के तत्वावधान में बड्स गार्डेन...