Home क्राईम प्रिन्स खान गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों रुपये के साथ हथियार भी बरामद
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

प्रिन्स खान गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों रुपये के साथ हथियार भी बरामद

Share
Share

धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को हैदर अली उर्फ प्रिंस खान गैंग के लिए स्लीपर शेल के रुप में काम करने वाले सदस्यो के संबंध में मिले गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में जिला के 06 पुलिस उपाधीक्षक, 07 पुलिस निरीक्षक, 36 पुलिस अवर निरीक्षक सहित 60 पुलिसकर्मियो को सम्मिलित करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी हेतु गठित सभी टीमों द्वारा 4 नवंबर को अहले सुबह बजे सभी के घरो/ठिकानो पर विधिवत् छापेमारी कर गहन तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में चार संदिग्धो क्रमशः परवेज खान, तौशिफ आलम, सैफ आलम उर्फ राशिद एवं इमित्याज ली उर्फ लाडले के घर से कुल 17,34,900 रु० नगद मिला के विभिन्न क्षेत्रो के जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित, डीड पेपर, एग्रीमेंट पेपर, 18 ए०टी०एम० /डेबिट कार्ड 05 विभिन्न बैंको का पासबुक 09 चेकबुक सहित, नागालैंड से निर्गत एक 6 चक्रीय पिस्टोल एवं 47 गोली बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद नगद राशि के वैध स्त्रोत के संबंध में नही बताये जाने पर, इसके जाँच हेतु आयकर विभाग को पत्राचार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि ये लोग प्रिंस खान के गैंग के सहयोगी सदस्यो को जो व्यापारियो/व्यवसाईयो/पेट्रोल पंप संचालको में भय पैदा करने के लिए आये सदस्यो को ठहराने उनके आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराते है, विभिन्न क्षेत्र के कारोबारियो का मोबाईल नंबर एवं उनसे संबंधित अन्य जानकारी हैदर अली उर्फ प्रिंस खान को उपलब्ध कराते है ।

रंगदारी के रुप में वसुले गए रकम को हवाला, यु०एस०डी०टी० क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से प्रिंस खान तक पहुँचाते है एवं शेष रकम को प्रिंस खान के निर्देशानुसार बरवाअड्डा, गोविंदपुर, 8 लेन क्षेत्र जमीन कारोबार में लगाकर उसे वैध रुप देते है। इस संबंध में सुसंगत धाराओ के अंतगर्त 5 नवंबर को बैंक मोड़ थाना कांड सं0-279/25 दर्ज कर अग्रतर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान ( Technical & Scientific) किया जा रहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ओबी डंपिंग के दौरान भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

लोयाबाद (धनबाद) । कनकनी आउटसोर्सिंग पैच में बुधवार की शाम एक बड़ी...

बिहार में जेडीयू नेता के बड़े भाई, पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए

बिहार के पुरणिया जिले में जेडीयू नेता के बड़े भाई, पत्नी और...

पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान

गोवा : पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण का समापन अद्भुत...