Home झारखण्ड 64वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, स्टेट चैंपियन बनी धनबाद की टीम को उपायुक्त ने किया सम्मानित
झारखण्डस्पोर्ट्स

64वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, स्टेट चैंपियन बनी धनबाद की टीम को उपायुक्त ने किया सम्मानित

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने 64वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बनी धनबाद की टीम को सम्मानित किया।

उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों की नेशनल प्रतियोगिता में भी चैंपियन बनने के लिए हौंसला अफजाई की। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि पीएम बीटीएम हाई स्कूल, मलकेरा ने जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद रामगढ़ में आयोजित प्रमंडलीय प्रतियोगिता में धनबाद की टीम ने हजारीबाग की टीम को हराया। इसके बाद 19 जुलाई को रांची में आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धनबाद की टीम ने दुमका को 2-0 से हराकर विजय प्राप्त की। अब टीम बेंगलुरु में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए तैयारी कर रही है।

मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, एडीपीओ आशीष कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रदीप नियोगी, विद्यालय के प्राचार्य जय होरो, टीम के कप्तान जॉन कुमार तथा टीम के सदस्य विश्वजीत कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार, बसंत कुमार, सुजल कुमार, बबलू कुमार, प्रिंस चौहान, प्रशांत दिगर, आकाश कुमार, अभय कुमार तथा रघुनंदन बाउरी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने की विभिन्न मामलों की समीक्षा

धनबाद : झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने गुरुवार को समिति के...

सहायक उपकरण के लिए 428 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिले के सभी...