बौआ कला : बौआ कला उत्तर पंचायत भवन परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।मौके पर मुखिया भीम लाल रजक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं झंडे को सलामी दी गई।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक, पंचायत सचिव हीरालाल नापित, राजेंद्र महतो, नंद किशोर कुम्हार, रवि राज प्रसाद, प्रकाश रवानी, शिव कुमार महतो, गोपीनाथ महतो, विवेक कुमार रवानी, पंचानन रजक, अजय रवानी, मो. आसिफ, धीरन रवानी एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment