धनबाद । बाघमारा प्रखंड के नगरी कला उत्तर पंचायत अंतर्गत आठ लेन सड़क के किनारे स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक खेल-कूद दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल चरनजीत सिंह एवं जिला युवा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को खेल-कूद आयोजन के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ – साथ खेल-कूद के फायदे को भी बताया।लेफ्टिनेंट कर्नल चरनजीत सिंह ने इस स्कूल में उपलब्ध एनसीसी सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने को कहा, ताकी विधार्थी को भविष्य में सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी में काम आये।जिला युवा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि विधार्थी को स्कूल में उपलब्ध “मेरा युवा भारत” सुविधा के लाभ को लेकर समाज सेवा एवं नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ा सकें।

इस कार्यक्रम में रिले दौड़, गोला फेकना, एनसीसी केडेड के द्वारा मार्च पास्ट, मेरा युवा भारत यूथ द्वारा मार्च पास्ट, विधार्थी के अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा नींबू रेस का आयोजन किया गया।खेल में विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. सर्वमंगला प्रसाद, डॉ. प्रभा सक्सेना, डॉ. हरदेव प्रसाद एवं ई. महेन्द्र प्रसाद ने स्कूल के विधार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावे खेल-कूद की सुविधा एवं अच्छे संस्कार प्रदान करने का वचन दिया।ताकी स्कूली शिक्षा के बाद हर विधार्थी योग्य एवं अच्छा नागरीक बन सके।कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी, प्रबंधक प्रकाश कुमार,दिलीप पंडित,मृत्युंजय मंडल,विकास कुमार,जितेंद्र विश्वकर्मा,किशन महतो,विधायक प्रतिनिधि विकास महतो,बसंत महतो,कृष्ण देव पंडित,सावित्री कुमारी,महेंद्र सिंह,नरेश प्रसाद,चन्दलाल महतो एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा स्कूल के सदस्यगण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिये।इस कार्यक्रम में लगभग सात सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के सभी विधार्थीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन डॉ हरदेव प्रसाद ने किया।
Leave a comment