Home झारखण्ड महापौर के 8 व वार्ड पार्षद के 75 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
झारखण्डराज्य

महापौर के 8 व वार्ड पार्षद के 75 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

Share
Share

धनबाद । नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को धनबाद नगर निगम में महापौर पद के लिए 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं वार्ड 1 से वार्ड 55 तक के लिए 75 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि वार्ड संख्या 30 में पार्षद पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन किया।

शनिवार को वार्ड 1 से 5 तक के लिए 8, वार्ड 6 से 10 के लिए 10, वार्ड 11 से 15 के 2, वार्ड 16 से 20 के 9, वार्ड 21 से 25 के 8, वार्ड 26 से 30 के 5, वार्ड 31 से 35 के 10, वार्ड 36 से 40 के 4, वार्ड 41 से 45 के 0, वार्ड 46 से 50 के 4 तथा वार्ड 51 से 55 के लिए 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

महापौर के पद के लिए शनिवार तक कुल 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि वार्ड पार्षद के पद के लिए 457 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें वार्ड 1 से 5 तक के लिए 55, वार्ड 6 से 10 के लिए 56, वार्ड 11 से 15 के 35, वार्ड 16 से 20 के 31, वार्ड 21 से 25 के 40, वार्ड 26 से 30 के 54, वार्ड 31 से 35 के 33, वार्ड 36 से 40 के 23, वार्ड 41 से 45 के 25, वार्ड 46 से 50 के 40 तथा वार्ड 51 से 55 के लिए 65 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

नामांकन पत्र खरीदने के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी समाहरणालय में बने काउंटर पर उपस्थित थे।‌ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक की जाती है।

धनबाद नगर निगम के महापौर के लिए समाहरणालय में कमरा नंबर 4, वार्ड 1 से 5 तक के लिए कमरा नंबर 116, वार्ड संख्या 6 से 10 के लिए कमरा नंबर 116(ए), वार्ड 16 से 20 के लिए कमरा नंबर 115, वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए कमरा नंबर 115 (ए), वार्ड 26 से 30 के लिए कमरा नंबर 28, वार्ड संख्या 31 से 35 के लिए कमरा नंबर 25, वार्ड 36 से 40 के लिए कमरा नंबर 25 (ए), वार्ड 11 से 15 के लिए कमरा नंबर 19, वार्ड 41 से 45 के लिए कमरा नंबर 19 (ए), वार्ड 46 से 50 के लिए कमरा नंबर 23 तथा वार्ड संख्या 51 से 55 के लिए समाहरणालय के कमरा नंबर 12 में नोमिनेशन किया जा रहा है।

नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी 4 फरवरी 2026 तक सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 5 फरवरी 2026 को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। 6 फरवरी को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। 7 फरवरी को प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किया जाएगा। वहीं 23 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा तथा 27 फरवरी 2026 को सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती की जाएगी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उप विकास आयुक्त ने किया गविंदपुर के कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण।

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने गोविंदपुर के कुपोषण उपचार...

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO) का सफल आयोजन।

धनबाद । धनबाद (ज़ोनल लेवल) में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO)...

छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

धनबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने मांडल +2 उच्च विद्यालय लोधरिया,...

बीसीसीएल मुख्यालय में जेसीएमयू का सशक्त हस्तक्षेप।

बीसीसीएल क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर सीएमडी को सौंपा गया बिंदुवार ज्ञापन।...