Home राष्ट्रीय न्यूज स्‍वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गठित राष्‍ट्रीय समिति की पहली बैठक कल, PMMODI करेंगे अध्यक्षता  
राष्ट्रीय न्यूज

स्‍वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गठित राष्‍ट्रीय समिति की पहली बैठक कल, PMMODI करेंगे अध्यक्षता  

Share
Share

नई दिल्ली। स्‍वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गठित राष्‍ट्रीय समिति की पहली बैठक कल यानी सोमवार को होगी। इसमें कार्यक्रम की तैयारियों के तौर-तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता वाली दो सौ 59 सदस्‍यीय समिति की बैठक वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित की जाएगी। यह समिति स्‍वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्‍ट्रीय और अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश देगी।

समिति में कई केंद्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री, राज्‍यपाल, भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा , कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा पूर्व राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और डॉ मनमोहन सिंह, मुख्‍य न्‍यायाधीश एस.ए. बोबडे तथा नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित अमर्त्यसेन और कैलाश सत्‍यार्थी शा‍मिल हैं।

स्‍वाधीनता के 75 वर्ष अगले साल अगस्‍त में पूरे हो रहे है। इस संबंध में समारोहों का आयोजन 75 सप्‍ताह पहले इस वर्ष 12 मार्च से आयोजित किए जा रहे हैं। 12 मार्च को महात्‍मा गांधी के ऐतिहासिक नमक सत्‍याग्रह की 91वीं वर्षगांठ भी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में कहा था कि हम देश के किसी भी क्षेत्र से संबंध रखने के बावजूद, यदि हम में से प्रत्येक व्यक्ति एक नए संकल्प, नई ऊर्जा, और नई शक्ति के साथ प्रयास करता है, तो हम अपनी आज़ादी के 75 वें वर्ष यानी वर्ष 2022 में अपनी साझा ताकत के दम पर देश की तस्वीर बदल सकते हैं। हम एक ऐसे नए भारत का निर्माण कर सकते हैं, जहाँ सभी को समान अवसर मिलें, जहाँ भूमंडलीकरण के दौर में राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने में आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी अहम भूमिका निभाए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण...

चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार ने कहा जापान एक स्वच्छ देश

नई दिल्ली। हीरो राजन कुमार ने जापान में अपना 5355वां लाइव शो...

भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण में पहला स्थान हासिल करना है – नितिन गडकरी

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल...

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली : सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति...