Parineeti Chopra Film Code Name Tiranga: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की अपकमिंग फिल्म ‘कोड नेम-तिरंगा इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में परिणीति लीड रोल में हैं और जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. इस बीच खबर आई है कि ‘कोड नेम तिरंगा’ के टिकट में कटौती कर दी गई है. दर्शक इस फिल्म को मात्र 100 रुपये में देख सकते हैं. फिल्म की टिकट में डिस्काउंट नेशनल सिनेमा डे के ऑफर के तहत दिया जा रहा है.
[ads1]
मेकर्स ने वीडियो जारी कर दी जानकारी: परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर ए वीडियो जारी करके दर्शकों से अपनी फिल्म देखने की अपील की. इस वीडियो में एक्ट्रेस बताती नजर आ रही हैं कि उनकी फिल्म के टिकट स्कापर डिउंड ऑफर दिया जा रहा है. दर्शक मात्र 100 रुपये में ‘कोड नेम तिरंगा’ देख सकते हैं. फिल्म के टिकट पहले दिन सिर्फ 100 रुपये में बिकेंगे. बता दें कि, सरकार ने 23 सितंबर से कम करने का ऐलान मेकर्स और एग्जिबिटर्स की ओर से किया गया था.
[ads2]
जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी परिणिति: परिणीति चोपड़ा की स्पाइ थ्रिलर फिल्म कोड नेम तिरंगा को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. मशहूर पंजाबी एक्टर हार्डी संधू फिल्म में लीड हीरो हैं. वहीं, शरद केलकर एक अहम किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति इस फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगी.
नेशनल सिनेमा डे पर हुई टिकट कीमतों में कटौती: इसी साल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था. इस मौके पर देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्मों के टिकटों की कीमत सिर्फ 75 रुपये रखी गयी थी. दर्शक भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे और सिनेमा का आनंद लिया. अभी भी कुछ पुरानी और नई फिल्मों के लिए ये ऑफर जारी है.
                                                                        
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment