नर्मदापुरम: जिले के ग्राम चिल्लई में अमित चौरे खेत में ट्रेक्टर चला रहे थे। उसी समय उन्हें खेत में एक अजगर सांप दिखाई दिया। श्री चौरे ट्रेक्टर से उतरे तब अजगर उनके ट्रेक्टर के पिछले चक्के के पास जाकर छिप गया।
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1801172844308529429
अजगर की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी मनु हरि ओम को दी गई । वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर सर्पमित्र अभिजीत यादव ने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया। लगभग पांच फीट लंबे अजगर को ट्रेक्टर के टायर के पिछले पहिए से सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ा गया। अजगर को सुरक्षित पड़कर वन चौंकी बागदेव लाया गया। चौकी पर अजगर को वन परिक्षेत्र देखरेख जंगल में पुनर्वास के लिए सुरक्षित छोड़ा गया है।
 
                                                                         
				                
				             
						             
						             
						             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			         
				             
				             
				            
Leave a comment