Home बिहार BFTAA के 26 कलाकारों को भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रंगशाला शिविर द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र वितरित
बिहारमनोरंजनराज्य

BFTAA के 26 कलाकारों को भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रंगशाला शिविर द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र वितरित

Share
Share

26 जनवरी परेड : हीरो राजन कुमार के नेतृत्व में BFTAA के 26 कलाकारों को भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रंगशाला शिविर द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र वितरित

मुंगेर (बिहार) । 26 जनवरी को मुंगेर के विभिन्न हिस्सों से बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट असोसिएशन द्वारा चुने गए 26 कलाकारों का नेतृत्व करते हुए हीरो राजन कुमार ने भारत को कर्तव्य पथ पर रिप्रजेंट किया था।हीरो राजन कुमार और उनकी टीम की प्रस्तुति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कलाकारों को सम्मानित किया था। योग नगरी मुंगेर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला था। अब जब उन सभी कलाकारों का नेशनल सर्टिफिकेट आ गया है तो मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रंगशाला शिविर की ओर से कलाकारों को प्राप्त प्रमाणपत्र दिया गया जिसे पाकर सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। एक आर्टिस्ट ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक परेड मे झांकी पेश करना हम सब के लिए यादगार लम्हा था और अब यह सर्टिफिकेट पाना गर्व की बात है।

यह प्रमाणपत्र डिप्टी एसपी राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष बफटा मधुसूदन आत्मीय, इवेंट ऑर्गनाइजर मो. हामिद के साथ बफटा अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने कलाकारों को दिया. कलाकारों मे राजीव रंजन, नीलम कुमारी, अंशु कुमारी, शिवानी गुप्ता, आराधना शर्मा, दिव्या शर्मा, आरोही प्रकाश, खुशी कुमारी, जागृति कुमारी, रंजना कुमारी, त्रिशिका वर्मा, प्राची कुमारी के नाम उल्लेखनीय है।

मुख्य अतिथि श्री रंजन ने सभी कलाकारों को अपने मनपसंद लक्ष्य के लिए 5 वर्ष समर्पित करने को कहा। हीरो राजन कुमार ने ऐतिहासिक परेड मे शामिल सभी कलाकारों की सफल भूमिका की चर्चा की। चंदन कुमार उर्फ चंदू जी ने चीफ गेस्ट और सभी कलाकारों का स्वागत किया।

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली की ऐतिहासिक परेड अद्वितीय होती है। इस परेड में जहां देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है वहीं देश के हर राज्य से आने वाले बेहतरीन कलाकार अपनी उत्कृष्ट कला का नमूना पेश करते हैं। यहां की विशेष झांकी में भारत के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राजन कुमार मुख्य कलाकार के रुप में नजर आए। साथ ही BFTAA के 26 कलाकारों को भी यहां परफॉर्म करने का अवसर मिला।

हीरो राजन कुमार ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्रालय, आईसीएआर,अपने फैन्स, दोस्तों, डॉ अनिल काशी मुरारका, डॉ पवन अग्रवाल, राष्ट्रीय रंगशाला के कलाकार, अपने मातापिता, अपने गांव मुंगेर के दोस्तों और सभी भारतवासियों का शुक्रिया अदा किया।

हीरो राजन कुमार बिहार के मुंगेर जिला के टेटिया बम्बर प्रखंड के हैं। यह मुंगेरवासियो, बिहार वासियों और पुरे देश वासियों के लिए प्रेरणा की बात है कि एक छोटे से गांव के युवा ने इस ऐतिहासिक दिन पर अपनी परफॉर्मेंस का बेमिसाल प्रदर्शन किया और 26 कलाकारों को यहां अपनी कला प्रस्तुत करने का मौका दिलाया।
राजन कुमार एक किसान पुत्र हैं मगर उनके चर्चे सारी दुनिया में हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा युवा की पहली बैठक किया गया

राँची । रविवार को रांची प्रेस क्लब में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय...

उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया टुंडी एवं गोविंदपुर स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण

जिला के फार्मों को आदर्श, उदाहरणीय एवं एकीकृत फार्म के तहत किया...

मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर : अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली : मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और...

एनएचएआई ने फास्टटैग सालाना पास को देशभर में सफलतापूर्वक लागू किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी के...