Home मनोरंजन वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग में व्यस्त निर्देशक हंसराज लोहरा
मनोरंजनझारखण्डराज्य

वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग में व्यस्त निर्देशक हंसराज लोहरा

Share
Share

हजारीबाग (झारखंड) । फिल्म निर्देशक हंसराज लोहरा इन दिनों वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग हजारीबाग के विभिन्न लोकेशन में की जा रहीं हैं ।यह वेब सीरीज जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनायीं जा रही हैं ।जो आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।इसमें बिहार – झारखंड और मुंबई के कलाकार काम कर रहें हैं।मुख्य नायक शीघ्रम श्रीवास्तव हैं।वहीं नायिकाओं में नैना लकड़ा, प्रियांजलि प्रिया एवं लीजा वर्मा हैं।जबकि,बाल कलाकार ऋतु राज, अर्णव कुमार, जानवी सिंह, ऋतिक गुप्ता, आराध्य एवं अंशिका हैं।अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकार प्रवीण सिंह राठौर, सुभाष कुमार, अमरकांत रॉय, मनोज कुमार पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, रोहित कुमार, दीपक झा, गुलशन कुमार मिश्रा, रामकिशोर सावंत, शशि सिन्हा, गुडरो विल्सन, प्रिंस कुमार, बबलू सिन्हा एवं अन्य हैं।
वेब सीरीज के शीर्षक से ही पता चलता हैं कि यह जासूसी पर आधारित हैं।जिसमें भरपूर मनोरंजन के साथ सीख भी हैं।
निर्देशक हंसराज लोहरा आर्या डिजिटल के साथ पहली बार काम कर रहें हैं।लेकिन,इसके बाद संभवतः और भी प्रोजेक्ट्स कर सकते हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि कई भाषाओं में आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए काम किया जा रहा हैं।झारखंड में यह शुरुआत हैं।आगे दर्शकों की प्रतिक्रिया के अनुरूप काम बढ़ाया जा सकता हैं।
निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि यह सीरीज दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।इसकी कहानी काफी मज़ेदार हैं और सभी कलाकार काफी मेहनत कर रहें हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जोगता थाना क्षेत्र में गैस रिसाव से भू-धंसान,मकान ध्वस्त

कतरास । जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत सात नंबर के समीप गैस रिसाव...

चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान डो़मनपुर राजगंज मे अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय...

मंगलवार को सदर अस्पताल में रहेंगे मनोरोग विशेषज्ञ

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार...

मां तारा इलेवन पुरुलिया विजयी, रोहित यादव ने दी ट्रॉफी

कतरास : यादव स्पोर्टिंग क्लब तेतुलिया द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट...