Home झारखण्ड सड़क से पाइपलाइन की दूरी व रिस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बिना संवेदक को नहीं किया जाएगा भुगतान
झारखण्डराज्य

सड़क से पाइपलाइन की दूरी व रिस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बिना संवेदक को नहीं किया जाएगा भुगतान

Share
Share

पीएचईडी, आरसीडी व संवेदक संयुक्त रूप से साइट विजिट कर करेंगे समस्या का समाधान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2 के अंतर्गत चलने वाली सिंगल विलेज स्कीम, मल्टी विलेज स्कीम, फंक्शनल हाउस टैप कनेक्शन, रिमोट मोनिटरिंग सिस्टम सहित सभी पेयजल योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने सड़क से पाइपलाइन की दूरी, जमीन में पाइपलाइन की गहराई और काम पूरा होने के बाद रेस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बिना किसी भी संवेदक को भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी योजना में पाइप बिछाने के लिए संवेदकों को निविदा की शर्तों का पालन करना है। जिसमें सड़क से पाइपलाइन की दूरी, जमीन में पाइपलाइन की गहराई तथा काम पूरा होने के बाद मिट्टी भराई और समतलीकरण कर रिस्टोरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना है। इसके बाद ही संवेदक को कार्य का भुगतान किया जाएगा। साथ ही ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के तहत योजना में आने वाली समस्या को 72 घंटे के अंदर संवेदक को ठीक करना है। पाइपलाइन बिछाते समय संवेदक को हर 100 मीटर के जियो टैग फोटो भी संलग्न कराना हैं।

वहीं पेयजल योजना में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त ने पीएचईडी 1 व 2 के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं संवेदक को संयुक्त रूप से साइट विजिट कर समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं अप्रत्याशित विलंब करने के कारण कुछ संवेदकों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने पीएचईडी 1 में जल जीवन मिशन की 92 सिंगल विलेज स्कीम, निरसा गोविंदपुर उत्तर एवं निरसा गोविंदपुर दक्षिण तथा विलंब से चल रही 19 योजनाओं की समीक्षा की। जबकि पीएचईडी 2 में जल जीवन मिशन की 2 मल्टी विलेज स्कीम, डीएमएफटी की 5 मल्टी विलेज स्कीम, स्टेट प्लान की 3 मल्टी विलेज स्कीम, जल जीवन मिशन अंतर्गत 190 सिंगल विलेज स्कीम तथा 672 क्लस्टर योजना की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद, धनबाद शहरी के कनीय अभियंता डीएन महतो के अलावा कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा विभिन्न योजना के संवेदक उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जुम्मे की नमाज के दिन ट्रैफिक नियम, सडक सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश देने की अपील

धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद...

गुरुवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मंगेश, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर गुरुवार...

वित्तीय समावेशन विशेष अभियान अंतर्गत जन-कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

धनबाद । धनबाद जिले में बुधवार को वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के...