Home झारखण्ड जुम्मे की नमाज के दिन ट्रैफिक नियम, सडक सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश देने की अपील
झारखण्डराज्य

जुम्मे की नमाज के दिन ट्रैफिक नियम, सडक सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश देने की अपील

Share
Share

धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम एवं बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में बैंकमोड़ थाना प्रांगण मे थाना क्षेत्र के सभी 16 मस्जिदों के सदर, सेक्रेटरी , ईमाम एवं मस्जिद कमिटि के अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में एक बैठक की गई।

उक्त बैठक मे उपस्थित सभी मस्जिदों के सदर, सेक्रेटरी ,ईमाम के साथ मोबाइल नंबरों का आदान -प्रदान कर उनसे अपील की गई कि जुम्मे की नमाज के दिन ट्रैफिक नियम, सडक सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश दे ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके।

पुलिस द्वारा अपील की गई कि अपराधकर्मियों व असमाजिक तत्वो की सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बरकरार रखते हुए सूचना पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में मकान, दुकान या गोदाम को किराया पर देने से पहले किरायेदार का सत्यापन थाना स्तर पर कराना अति आवश्यक है।

डीएसपी ने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है जब हमारा समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा, अनुसाशन व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की।

बैठक में मस्जिद कमिटि के सहयोग से मोहल्ला कमिटि के गठन का भी निर्णय लिया गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गुरुवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मंगेश, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर गुरुवार...

वित्तीय समावेशन विशेष अभियान अंतर्गत जन-कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

धनबाद । धनबाद जिले में बुधवार को वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के...

शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

आंगनबाड़ी, विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में किया जाएगा झंडोत्तोलन परेड में...