धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम एवं बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में बैंकमोड़ थाना प्रांगण मे थाना क्षेत्र के सभी 16 मस्जिदों के सदर, सेक्रेटरी , ईमाम एवं मस्जिद कमिटि के अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में एक बैठक की गई।
उक्त बैठक मे उपस्थित सभी मस्जिदों के सदर, सेक्रेटरी ,ईमाम के साथ मोबाइल नंबरों का आदान -प्रदान कर उनसे अपील की गई कि जुम्मे की नमाज के दिन ट्रैफिक नियम, सडक सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश दे ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके।
पुलिस द्वारा अपील की गई कि अपराधकर्मियों व असमाजिक तत्वो की सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बरकरार रखते हुए सूचना पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में मकान, दुकान या गोदाम को किराया पर देने से पहले किरायेदार का सत्यापन थाना स्तर पर कराना अति आवश्यक है।
डीएसपी ने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है जब हमारा समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा, अनुसाशन व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की।
बैठक में मस्जिद कमिटि के सहयोग से मोहल्ला कमिटि के गठन का भी निर्णय लिया गया।
Leave a comment