बिजनौर (यूपी) । रुपड़िया से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। तेज रफ्तार के कारण रोडवेज बस हाईवे किनारे पलट गई।जिसके कारण बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटा से बस में सवार यात्रियों में चिख पुकार मच गई।बताया गया कि रोडवेज बस में 44 यात्री सवार थे और इस हादसे में चार यात्री घायल हुए हैं।मौके पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।रोडवेज चालक ने बताया के सामने से आ रहें वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।दुर्घटना थाना धामपुर क्षेत्र के शेरकोट मार्ग राजपूताना के पास की हैं।
Leave a comment