कतरास । हिलटॉप निजी कंपनी में हुई चर्चित हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी जय प्रकाश यादव को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच दबोचा लिया।आरोपी फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल का निवासी है।पुलिस की नजर में लंबे समय से फरार था।गुप्त सूचना पर मधुबन, कतरास, सोनारडीह व धर्मबांध थानों की संयुक्त टीम ने आशाकोठी खटाल के पास ईंट भट्ठे पर ताश खेल रहे आरोपी को सादे लिबास में घेराबंदी कर पकड़ लिया।पुलिस को देखते ही आरोपी और उसके साथी भागने लगे, लेकिन कीचड़ में फिसलकर आरोपी गिर पड़ा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Leave a comment