कतरास : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को कतरास कॉलेज में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्राथना किया गया। इसके बाद उपस्थित कॉलेज परिवार की ओर से स्व० शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, सहायक प्रधानाध्यापक डॉक्टर श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ आशीष कुमार, डॉक्टर ओम शरण, प्रोफेसर गोल्डन राज उरांव, डॉक्टर अनीता इंदु डुंगडुंग, प्राध्यापक इरफानुद्दीन अशरफ, डॉ नीरज धर दुबे, डॉक्टर मिली चौरसिया, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर शोभा सिंह, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर अंकिता कुमारी, डॉक्टर मदन मोहन गुप्ता, जेआरएफ अशोक कुमार महतो, चंद्र मोहन महतो, डॉ अजय कुमार, प्रोफेसर निशा राय, प्रोफेसर त्रिपुरारी सिंह, प्रोफेसर दीप्ति रवानी एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave a comment