सभी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत सचिवालय में हीं बनाएं बायोमैट्रिक, अन्यथा होगी कार्रवाई – उपायुक्त
धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न प्रखंडों के 10 पंचायत सचिवों के जुलाई माह का वेतन रोका गया है। साथ ही अग्रतर कार्रवाई हेतु भी अनुसंशा की गई है।
उपायुक्त ने बताया की एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत 06, बलियापुर प्रखंड अंतर्गत 01, धनबाद प्रखंड अंतर्गत 01, बाघमारा प्रखंड अंतर्गत 01 एवं गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत 01 पंचायत सचिव का वेतन रोका गया है। उन्होंने बताया की पंचायत सचिव पर यह कार्रवाई बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही करने तथा पंचायत सचिवालय के जगह प्रखंड कार्यालय से उपस्थिति बनाने पर की गई है।
पूर्व में उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा सभी कार्यालयों में यह निर्देश दिया गया था की सभी कर्मी अपने अपने कार्यालय में समयानुसार बायोमैट्रिक द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जिसके उपरांत यह कार्रवाई की गई है। उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान को यह सख्त निर्देश दिया है की बिना बायोमैट्रिक के किसी भी कर्मी का वेतन भुगतान नहीं करेंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment