Home क्राईम रांची पुलिस ने 3 कार्टुन जाली नोटों के साथ 2 को किया गिरफ्तार
क्राईमजुर्मझारखण्ड

रांची पुलिस ने 3 कार्टुन जाली नोटों के साथ 2 को किया गिरफ्तार

Share
Share

राँची : पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह-वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बिहार से आने वाली चन्द्रलोक बस से जाली नोटों की एक बड़ी खेप आ रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक (नगर) रांची के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली राँची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना अंतर्गत न्यू मार्केट चौक के नजदीक शुलभ शौचालय के पास बिहार से आयी चन्द्र लोक बस से 03 कार्टून एक सफेद रंग की हुण्डई कार में रखी गई। तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा कार सवार को रोक कर कार में रखे कार्टुन को चेक किया गया तो उक्त 01 कार्टुन में 42 बंडल में कुल 650 पीस पांच सौ का जाली नोट एवं अन्य 02 कार्टून पैक किया हुआ जाली नोट एवं 02 मोबाइल को बरामद कर विधिवत जप्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विधानसभा समिति ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद । झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग...

कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी के सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन

धनबाद । सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा मल्टी...

चार स्कूलों में वाहनों की जांच तथा छः पेट्रोल पंपों का सर्वे किया गया

धनबाद । उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी...