बिजनौर (यूपी) : बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गनौरे में पुरानी रंजिश को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। आरोपी सूरज ने अपने घर के सामने घात लगाकर नितिन नामक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। घायल युवक नितिन इस्लामपुर बेग उर्फ बेगावाला गांव का निवासी है।
Leave a comment