38 लाख कीमत की बड़ी कामयाबी, आभार में झलकी जनता की भावनायें
अलीगढ़ (यूपी) : अलीगढ़ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। सर्विलांस सेल व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 209 खोए/गिरे मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 10 हजार 955 रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील के नेतृत्व में ये विशेष अभियान चलाया गया। CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर लगातार निगरानी कर विभिन्न थानों की टीमों ने अथक प्रयास से मोबाइल खोजकर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम ममता कुरील ने मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। अपना खोया फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने अलीगढ़ पुलिस का हृदय से आभार जताया।
बरामद मोबाइलों में अलग-अलग कंपनियों के 209 स्मार्टफोन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी 18 मार्च को 71 और 25 जून को 95 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।
अलीगढ़ पुलिस की इस पहल ने साबित किया है कि “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” सिर्फ नारा नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत भी है।
संवाददाता : शैज़ी सिद्दीकी (अलीगढ़,यूपी)
Leave a comment