धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिले के सभी प्रखंड में 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान करने के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच व वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में 25 अगस्त को पूर्वी टुंडी, 26 अगस्त को टुंडी, 28 अगस्त कलियासोल, 29 अगस्त एगारकुंड, 30 अगस्त धनबाद ग्रामीण एवं धनबाद शहरी, 1 सितंबर बलियापुर, 2 सितंबर झरिया, 8 सितंबर को गोविंदपुर में शिविरों का आयोजन कर 300 दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट किया गया। वहीं 9 सितंबर को निरसा, 10 सितंबर को बाघमारा एवं 11 सितंबर 2025 को तोपचांची में जांच व वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
असेसमेंट के बाद टुंडी में 6, बलियापुर में 21, झरिया में 17, गोविंदपुर में 23 तथा धनबाद में 20 सहित 87 दिव्यांग बच्चों को ट्राई-साईकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, स्लेट के साथ ब्रेल लिपि किट, डिजीटल हीयरिंग मशीन, टी.एल.एम. किट व अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय जांच शिविर में शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत कर उनको आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान करने का निर्देश दिया है।
Leave a comment