Home झारखण्ड उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन

Share
Share

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने गुरुवार को बिरसा मुण्डा स्टेडियम (मेगा स्पोर्टस कम्पलेक्स) में खेलो झारखण्ड 2025-26 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण करके किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर कई तरह की गतिविधियाँ चलाई जा रही है। उन्हीं में से खेल भी है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य में संचालित सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि विभाग ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो झारखण्ड जैसा एक मंच प्रदान किया है। जिसके तहत पिछले तीन सत्र में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यालय से निकलकर प्रखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर के साथ-साथ विभिन्न चयन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए राज्य टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर तक किया जाएगा। आज अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग के लिए शतरंज, रस्सा कश्शी, कब्बडी, खो-खो, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, कुश्ती, वुशु एवं ताईक्वांडो का आयोजन किया गया। 12 सितंबर को अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग के लिए शतरंज, रस्सा कश्शी, कब्बडी, खो-खो, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, कुश्ती, वुशु एवं ताईक्वांडो का आयोजन किया जाएगा। 13 सितंबर को अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स का आयोजन किया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त ने किया एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक का निरीक्षण

सभी मशीनों को दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश सुविधाओं से सुसज्जित...

18 प्रमुख छठ घाटों पर मुस्तैद रहे 62 गोताखोर, मौजूद थी मेडिकल टीम

छठ पर्व 2025 : धनबाद वासियों ने पहली बार देखी जिला प्रशासन...

रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा छठ घाट पर प्रसाद वितरण

भूली । छठ पर्व के पावन अवसर पर रोटी बैंक यूथ क्लब...