Home झारखण्ड धनबाद जिले के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद परिसर में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला
झारखण्डराज्य

धनबाद जिले के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद परिसर में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला

Share
Share

धनबाद । श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 27 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें PVR INOX LIMITED, SIS LIMITED, ASIAN DWARKADAS JALAN SUPERSPECIALITY HOSPITAL, RELIABLE INDUSTRIES, RAJKAMAL SARSWATI VIDYA MANDIR, CENTRAL INSTITUTE OF PETROCHEMICALS ENGINEERING & TECHNOLOGY (CIPET) एवं PREJHA FOUNDATION, RANCHI के द्वारा DUBAI, UAE में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला | बताते चले की इस रोजगार मेले में 148 अभ्यार्थियों को शॉटलिस्ट एवं कुल 351 अभ्यर्थियों को चयनित कर सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिससे वे अपने कैरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। रोजगार तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए जिला नियोजनालय एक नई दिशा दिखा रही है, जिसमें अलग-अलग योग्यताधारी रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक (नियोजन) धनबाद पदमा कुमारी के द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैम्प का आयोजन कर निबंधित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ,रोजगार के अवसर से जुड़ने हेतु स्थानीय उम्मीदवार रोजगार पोर्टल https://jharniyojan.jharkhand.gov.in में अपना निबंधन स्वयं अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में उपस्थित होकर कर सकते है।

मौके पर धनबाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन) पदमा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार, आईटीआई गोविंदपुर प्रभारी  प्राचार्य राकेश कुमार, प्रधान लिपिक कंचनमाला किस्कु, जय प्रकाश गुप्ता, उच्च वर्गीय लिपिक सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय साव, राज शेखर एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आइसीआइसीआइ बैंक ने राज्य पुस्तकालय को भेंट की आवश्यक सामग्रियां

धनबाद । आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने मास्टर सोबरन मांझी राज्य...

उपायुक्त की पहल पर वृद्धा का पेंशन पुनः हुआ शुरू

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

आदि कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा केंद्र चेंगादाहा का शुभारंभ.

आदि कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा केंद्र चेंगादाहा का शुभारंभ, जिले के चिन्हित...