धनबाद । आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने मास्टर सोबरन मांझी राज्य पुस्तकालय में पाठकों की सुविधा के लिए आरओ वाटर फील्टर, ट्यूबलाईट, एलईडी बल्ब, पंखा, स्ट्रीट लाईट एवं पानी की टंकी उपलब्ध कराई।
इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने बताया कि इन सामग्रियों से प्रतिदिन 50 पाठकों हेतु आवासन क्षमता की वृद्धि हुई। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने बैंक के जोनल हेड अरनब दत्ता, रीजनल हेड राजेश कुमार मिश्रा व राकेश कुमार, कुमार श्रीकांत के प्रति आभार व्यक्त किया।
इससे पहले सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुस्तकालय में अध्ययनरत पाठकों ने बैंक के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
बैंक के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पुस्तकालय के विकास में यथासम्भव योगदान देते रहेंगे।
Leave a comment