Home झारखण्ड दुर्गोत्सव 2025 : तीन श्रेणियों में पूजा समितियों के लिए अंक निर्धारित
झारखण्डराज्य

दुर्गोत्सव 2025 : तीन श्रेणियों में पूजा समितियों के लिए अंक निर्धारित

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा समितियां को स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, संसाधन एवं सुगमता के लिए अलग-अलग अंक दिए जाएंगे। इसमें सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम आने वाली पूजा समिति को एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पूजा समितियों के लिए स्वच्छता तथा संसाधन एवं सुगमता के लिए 30 – 30 अंक तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 अंक निर्धारित है।

स्वच्छता में पंडाल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई, गीला और सूखा कचरे के लिए निर्धारित डस्टबिन, समय समय पर कचरा उठाव, स्वचालित शौचालय/हैंडवॉश की उचित सुविधा, महिला-पुरुष के लिए अलग – अलग शौचालय की व्यवस्था तथा चिन्हित विसर्जन स्थल में पूजा कमेटी द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

सुरक्षा व्यवस्था में फायर सेफ्टी (फायर एक्सटिग्विशर, रेत/पानी की बाल्टी) की उपलब्धता, प्रवेश/निकास द्वार पर्याप्त चौड़े और अवरोध रहित तथा भीड़ प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड/स्वयंसेवकों की तैनाती, आपातकालीन व्यवस्था (एम्बुलेंस/पुलिस संपर्क) उपलब्ध है या नहीं, पूजा पंडाल एवं मेला की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही है या नहीं, महिला पुरुष के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार, पूजा पंडाल में हेल्प डेस्क, माइकिंग, फर्स्ट एड किट तथा मेडिकल कियोस्क की व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों से निपटने एवं निगरानी के लिए स्टेज व्यवस्था की व्यवस्था के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

वही संसाधन एवं सुगमता की श्रेणी में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों हेतु रैंप/सुगम मार्ग उपलब्ध है या नहीं, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षित एवं व्यवस्थित विद्युत व्यवस्था, बैठने/आराम करने की सुविधा, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पंडाल के चारों ओर पूजा पंडाल के लिए तय किया गया रोड मैप से संबंधित साइन बोर्ड तथा पंडाल के चारों ओर “क्या करना है और क्या नहीं करना है” से संबंधित साइन बोर्ड के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा समिति को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली समिति को 50000 रुपए, तृतीय को 20000 रूपए तथा चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाली पूजा समिति को 15 – 15 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

दुर्गोत्सव 2025 : पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव को देना होगा 25 बिंदुओं पर अंडरटेकिंग

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित भ्रमण के लिए जिले के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 25 बिंदुओं का शत प्रतिशत अनुपालन करने का अंडरटेकिंग देना होगा।

इसमें भवन निर्माण, अग्निशमन विभाग तथा विद्युत विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना, अधिष्ठापित एवं चालु अवस्था में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पुरूषों एवं महिलाओं के लिए बैरिकेडिंग व्यवस्था के साथ अलग – अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, अपातकालिन स्थिति में पंडाल से आकस्मिक निकास की व्यवस्था, अधिष्ठापित एंव चालु अवस्था में अग्निशमन यंत्र, हेल्प डेस्क, माईकिंग की व्यवस्था, पंडाल निर्माण में सिंथेटिक कपड़ा, जलनशील वस्तुओं का उपयोग नहीं करने, पंडाल तक जाने वाले रास्ते पर लाईंटिग गेट को उंचाई पर रखा गया है या नहीं, पंडाल में स्वछता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का अधिस्थापन/ऑडियों विजुवल (एलईडी स्क्रीन) माईक के माध्यम से प्रचार-प्रसार लगातार हो रहा है या नहीं, मानव बल के साथ वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, पंडाल के मुख्य द्वार तक वाहनों के आवागमन की सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स तथा मेडिकल कियोस्क की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था शामिल है।

इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, घंघोर बारिश की स्थिति के हिसाब से पंडाल निर्माण, जल निकासी इत्यादि की व्यवस्था, बुजुर्गों एवं द्वियांगो के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में निर्धारित यूनिफॉर्म तथा आईडी कार्ड के साथ वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, संबंधित थाना को पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं वॉलेंटियर्स की विवरणी उपलब्ध कराना, पूजा पंडाल स्थल पर साईन बोर्ड व संकेतक चिन्ह लगाना, मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं समय का पुर्णतः अनुपालन करना तथा पंडाल परिसर में वॉच टावर या स्टेज का निमार्ण करना शामिल है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने पुटकी में चलाया छापामारी अभियान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला...

विस की विशेष समिति ने किया कतरास व मधुबन क्षेत्र का निरीक्षण

रैयतों की समस्या का समाधान करने के लिए बनेगा विशेष कोषांग धनबाद...

चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार ने कहा जापान एक स्वच्छ देश

नई दिल्ली। हीरो राजन कुमार ने जापान में अपना 5355वां लाइव शो...

राधा डेंटल केयर की 11वीं वर्षगांठ, जापान से हीरो राजन कुमार ने दी बधाईयाँ

मुंगेर। मुंगेर में स्थित राधा डेंटल केयर ने अपने सफल 11 साल...