तेतुलमारी । रेल टेका, डहर छेंका आंदोलन में जिन कुड़मी विधायकों ने कोई समर्थन नहीं दिया अथवा किसी प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।उनके खिलाफ शहीद शक्तिनाथ महतो चौक पर रविवार की देर संध्या पुतला दहन कर रोष प्रकट किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो के द्वारा किया गया।जिसमें आस – पास के गांव के दर्जनों कुड़मी ग्रामीण मौजूद रहें।मौके पर विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुई एवं लोगों में गुस्सा देखा गया।
पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो ने कहा कि रेल टेका डहर छेंका आंदोलन ऐतिहासिक साबित हुआ।जिसमें सभी कुड़मी समुदाय ने मिलकर विराट एकता का परिचय दिया।आजसू पार्टी एवं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने इसका खुलकर समर्थन किया।विधायक नागेंद्र महतो, विधायक जयराम कुमार महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया।साथ ही विभिन्न स्टेशन में जाकर कुड़मियों का उत्साह भी बढ़ाया।लेकिन,कई कुड़मी विधायक जिन्होंने न कोई प्रतिक्रिया दी और न ही कोई समर्थन दिया।इसी का विरोध जताते हुए पुतला दहन किया गया।
बता दें कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, गोमिया विधायक योगेन्द्र प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, सिल्ली विधायक अमित महतो एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो का पुतला दहन किया गया।लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की एवं भारी विरोध जताया।
वहीं अधिवक्ता बबलू महतो ने कहा कि समाज के विधायक केवल सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त हैं।ऐसे विधायक कोई काम के नहीं हैं।जब वे अपने समुदाय – समाज के ही काम नहीं आ रहें हैं।फिर उन्हें विधायक बनाकर कोई फायदा नहीं हैं।ऐसे विधायकों को आगामी चुनाव में कुड़मी समुदाय के लोग मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे और उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।
इस दौरान पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो, मुखिया संतोष महतो, देवनारायण महतो, अधिवक्ता बबलू महतो, बिनोद महतो, टुनटुन महतो, बनमाली महतो, लखन महतो, शत्रुघ्न महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
Leave a comment