सामूहिक बिरादरी पूजा एवं भोज रहेगा खास, चित्रांशों के जुटान पर रहेगा फोकस : दिलीप वर्मा
विद्युत सज्जा एवं बाहरी सजावट पर रहेगा विशेष ध्यान : राजा लाला
फुलारीटांड़ : महेशपुर स्थित पंचायत सचिवालय में श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल की विशेष बैठक वरीय अधिवक्ता प्रशांत दयाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष की तरह इस बार भी कायस्थों के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना काफी धूमधाम से करने पर फोकस किया गया। पूजा में अपने इष्ट देव को सम्मान देने के लिए तेतुलमारी, लोयाबाद, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरास, कतरास बाजार श्यामडीह, निचितपुर, भट्टमुड़ना, निमतल्ला, बिलबेड़ा, सिनीडीह, प्रेमनगर, महेशपुर, खरखरी, नावागढ़, फुलारीटांड, बरोरा, मुराईडीह, हरिणा, महुदा, पुटकी, गणेशपुर, जमडीहा, तेलमच्चो माटीगढ़ा, बाघमारा एवं बड़ा पांडेडीह आदि स्थानों के सभी चित्रांश बन्धुओं को जोड़ने पर बल दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी चित्रगुप्त पूजा को और भी भव्यता देने पर विचार किया गया।
महापरिवार बाघमारा अंचल के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर चित्रांश परिवारों से मिल सभी को पूजा में आने का निमंत्रण देने को कहा। पूजा का स्वरूप कैसा हो, बिरादरी भोज के लिए व्यंजनों पर भी सबकी सहमति ली गई। अध्यक्ष के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आमंत्रण कार्ड दिया गया।
संरक्षक बासुकीनाथ लाला ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी चित्रगुप्त पूजा में सभी जगह के चित्रांश एकजुट होकर अपनी एकता दिखाएंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष राजा लाला ने कहा इस बार विद्युत सज्जा एवं बाहरी सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दुर्गा पूजा को देखते हुए अगली बैठक आगामी 5 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 10 बजे महेशपुर पंचायत सचिवालय में ही रखी जाएगी।
इस अवसर पर संरक्षक – बासुकी नाथ लाला , उमेश श्रीवास्तव, अजय कुमार राणा, प्रशांत दयाल, अध्यक्ष-दिलीप कुमार वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष-समीर कुमार लाला, उपाध्यक्ष-सुमन सिन्हा, अमित सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, महासचिव-संजू लाला , सह सचिव-राजीव रंजन घोष के अलावा वरीय अधिवक्ता अजय कुमार लाला, सुजीत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
Leave a comment