छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर किया गया सम्मानित
बौआ कला : बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ आठ लेन सड़क के समीप स्थित आईटीआई बाघमारा में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया भीम लाल रजक पहुंचे। मौके पर छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुखिया भीम लाल रजक ने प्राचार्य प्रभारी राधे पंडित को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में लगभग 25 छात्र – छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया।
प्रभारी प्राचार्य राधे पंडित ने कहा कि आज के आधुनिक समाज में कौशल विकास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल युवाओं के लिए बेहतर साबित हो रहीं हैं।जिससे देश के युवा लाभान्वित हो रहे हैं।साथ ही रोजगार प्राप्ति कर रहे हैं।आईटीआई बाघमारा के स्टूडेंट्स भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।यह संस्थान के लिए गर्व की बात हैं।
इस कार्यक्रम में सिकंदर सिंह, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार साह, सिविल सोरेन, सुमंत शर्मा, अरुण कुम्हार, रोहित कुमार एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment