शराब दुकानों में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों का पाँच महीने का वेतन का नहीं किया गया था भुगतान
उपायुक्त के जनता दरबार में सुरक्षा कर्मियों ने लगायी थी गुहार
धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के जनता दरबार में पूर्व में शराब दुकानों में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियो ने 5 महीने बकाया वेतन दिलाने की गुहार लगायी है।
आउटसोर्सिंग कंपनी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनस सॉल्यूशन के द्वारा 135 सुरक्षा कर्मी जिले के विभिन्न श्शराब दुकानों में कार्यरत थे , परंतु 1 सितंबर 2025 से शराब निजी हाथों में जाने से आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कार्यरत 135 सुरक्षाकर्मी 5 महीने का लगभग 85 लाख रुपया भुगतान नहीं कर रही है ।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निदेश पर श्रम विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है ।सहायक श्रमायुक्त नें बताया कि मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 के धारा 5 के अनुसार 7-10 तारीख के बीच में सभी नियोजकों द्वारा वेतन भुगतान किया जाना है।
फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनस आउटसोर्सिंग कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है , यदि सभी कर्मियों का भुगतान नहीं करता है तो श्रम न्यायालय में जुर्माना / मुआवजा के साथ मुकदमा दायर कर दी जाएगी।
Leave a comment