नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बहु-प्रतिभा के धनी फिल्म निर्माता, निर्देशक, संगीतकार व लेखक राजकुमार आर पांडे को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने शुभकामना देते हुए हर्ष जताया एवं आगे भी यूं ही राजकुमार आर पांडे एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों को देते रहें, यहीं मंगलकामना की।
दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि राजकुमार आर पांडे उनके पुराने मित्रों में से एक हैं। आगे कहा कि राजकुमार आर पांडे एक प्रतिभाशाली शख्सियत हैं।जिन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया।इन्होंने कई कलाकारों को बनाया और आज इनके बेटे अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू भी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं।हाल ही में प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म तुम बीन जीना नहीं के ट्रेलर रिलीज़ की घोषणा भी आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए किया गया हैं।जिसका ट्रेलर 18 अक्टूबर को आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।
दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने राजकुमार आर पांडे को एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता, निर्देशक, संगीतकार एवं लेखक के साथ ही एक अच्छा इंसान भी बताया।उन्होंने बताया कि राजकुमार आर पांडेय ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही अपने बेटे प्रदीप पांडे चिंटू के लिए भी किया हैं। हालांकि, प्रदीप पांडे चिंटू भी अपनी प्रतिभा के दम पर ही सुपरस्टार हैं।लेकिन, जो सहयोग एक पिता बेटे के लिए करता हैं।वह राजकुमार आर पांडे ने बखूबी निभाया हैं।आगे यह साथ बरकरार रहा तो और भी फिल्में साथ में करेंगे।
Leave a comment