Home क्राईम साइबर अपराध के साथ हवाला कारोबार में संलिप्त 9 शातिर अपराधी गिरफ्तार
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

साइबर अपराध के साथ हवाला कारोबार में संलिप्त 9 शातिर अपराधी गिरफ्तार

Share
Share

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बैंक मोड़ स्थित होटल में छापेमारी के दौरान 9 शातिर अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराध के साथ हवाला कारोबार में संलिप्त थे सभी अपराधकर्मी, छापेमारी में करीब 6 लाख रुपये भी बरामद

धनबाद । सोमवार 6 अक्टूबर को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) धनबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बैंक मोड़ झरिया रोड स्थित द होटल कैसल में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान होटल के एक कमरा में कुल 09 व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक डिवाईस के साथ संदिग्ध अवस्था में पाये गये। तलाशी के दौरान उन व्यक्तियों के पास से कुल 17 मोबाईल फोन, जिनमें अलग – अलग व्यक्तियों के नाम से निर्गत विभिन्न कम्पनियों का सीम लगा हुआ, 23 विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड, एक एप्पल का आईपेड, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप, जप्त किया गया। इस संबंध में बीएनएस एवं आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैंक मोड़ थाना में मामला दर्ज कर तकनीकी एवं वैज्ञानिक (Technical & Scientific) अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तार साईबर अपराधकर्मियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के माध्यम से विभिन्न बैंकों का डमी खाता Arrange कराते है। इनके मोबाईल फोन के निरीक्षण करने पर इनके वाट्सअप एव टेलीग्राम चैनल पर Investment Scam एवं Gaming app के लिए प्रयोग कि जाने वाली विभिन्न बैंकों का खाता प्राप्त हुआ है।जो अलग – अलग व्यक्तियों के नाम से है। ये लोग वाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से @superpay, @moonpay, @dragonpay एवं @acpay फर्जी APK File लेते थे एवं उन्हें बैंक खाता से संबंधित डिटेल्स भेज कर अपने मोबाईल फोन में यह लोग APK install करके बैंक Transaction से संबंधित OTP auto forward कर देते थे एवं मोबाईल आरोपी Telegram के माध्यम से Investment Scam एवं Gaming app जैसे अपराध में प्राप्त अवैध धन को Binance USDT से बदलकर INR में स्थानांतरित कर अपने एजेटों के माध्यम से खुलवाये गये विभिन्न बैंको के डमी एकाउन्ट खातों के माध्यम से निकासी करते है। इनके पास से पकडाये गये 5,80,700 (पाँच लाख अस्सी हजार सात सपर कुमार के संबंध में पूछताछ करने पर इन लोगो द्वारा बताया गया कि ये रूपये साईबर ठगी एवं USDT कों INR में बदलकर निकासी की गई रकम है। इनके पास से बरामद मोबाईल फोनों के अवलोकन के दौरान इनके वाटसएप चैट में बहुत सारे एटीएम का फोटो विभिन्न बैंको का अकाउन्ट न० उसका फोटो एवं विवरणी प्राप्त हुआ, उक्त खाता नम्बरो का NCRP एवं JMIS पोर्टल में अवलोकन करने पर आया कि इन खातों के विरूद्ध साईबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत दर्ज है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी के सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन

धनबाद । सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा मल्टी...

चार स्कूलों में वाहनों की जांच तथा छः पेट्रोल पंपों का सर्वे किया गया

धनबाद । उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी...

पिता ने व्यक्त की अस्पताल में बच्चा बदल जाने की आशंका, डीएनए टेस्ट कराने की लगाई गुहार

धनबाद । प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद ने आज जनता...

केके फ्यूजन फिट जिम का शुभारंभ, फ्री रजिस्ट्रेशन का ऑफर

बड़की बौआ । भूली तेतुलमारी रोड बड़की बौआ 7 नंबर मोड़ और...