नई दिल्ली। भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म “आर्या डिजिटल” के साथ यह दीपावली खास होगी।इस बार मनोरंजन भी दोगुना होगा।कारण इस त्यौहार दो भोजपुरी फिल्मों का ट्रेलर जारी किया जाएगा।सुपरस्टार अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म “तुम बीन जीना नहीं” का ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

वहीं मेगा स्टार अभिनेता एवं सांसद रवि किशन व डायनेमिक स्टार राजू सिंह माही की फिल्म “शुभान अल्लाह बड़े मियां छोटे मियां” का ट्रेलर 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।

इससे पहले 10 अक्टूबर को फिल्म “प्यार में गुमराह” का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं।

साथ ही जुबली स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म “4 फेरे 7 वचन” का ट्रेलर 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

ऐसे में आर्या डिजिटल ओटीटी पर मनोरंजन भरपूर होगा।भोजपुरी सुपरस्टार्स की एक से बढ़कर एक फिल्मों का ट्रेलर रिलीज होने को हैं।उक्त जानकारी आर्या आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत के द्वारा दी गई।
Leave a comment