लोहरदगा । झारखंड राज्य साहित्य संगम की लोहरदगा जिला कमिटी का विधिवत गठन शनिवार को किया गया।
इस अवसर पर रामचंद्र गिरी, परवेज रहमानी, इंदु तिवारी एवं रेयाजुद्दीन रजवी को संरक्षक बनाया गया।
अली रज़ा अंसारी को अध्यक्ष, अब्दुल सलाम कौशल को उपाध्यक्ष, आकाश गिरी को सचिव, आफताफ अख्तर को उप – सचिव तथा डॉ. दिलशाद अहमद और अरशद रूहानी को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में राज्य अध्यक्ष कफ़ीलूर रहमान एवं महासचिव डॉ. ओम प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर झारखंड राज्य साहित्य संगम के संस्थापक अमीन रहबर ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और संगठन को सशक्त एवं सक्रिय बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Leave a comment