बड़की बौआ : बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ हरिजन टोला में स्थित काली मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ काली पूजा मनाया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सम्मिलित हुए।ग्रामीणों ने टुंडी विधायक का स्वागत फूल माला के साथ किया एवं मुखिया भीम लाल रजक ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।वहीं पंडित पवन पांडेय ने टुंडी विधायक एवं अन्य गणमान्य जनों का तिलक लगा कर अभिनंदन किया।टुंडी विधायक ने मां काली का आशीर्वाद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।
मुखिया ने काली पूजा की बधाई दी एवं हरिजन टोला के ग्रामीणों की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।जिसमें से सड़क की समस्या पर टुंडी विधायक ने आश्वस्त किया कि यथासंभव त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा और जल्दी ही इस समस्या का निदान होगा।जबकि, इस प्रकार के आयोजन के लिए काली पूजा समिति को बधाई दी।
चूंकि, काली मंदिर में पूजा अर्चना पीढ़ियों से किया जा रहा हैं।सड़क की समस्या के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।वहीं स्थानीय ग्रामीणों को भी सड़क की समस्या से काफी परेशानी होती हैं।
ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने बताया कि इतने वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ कि इतना भव्य रूप से काली पूजा धूमधाम से मनाया गया।इस वर्ष का आयोजन काफी सुंदर एवं आकर्षक रहा।आगामी वर्षों में इससे भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा।पूजा समिति एवं मुखिया ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।साथ ही आश्वस्त किया कि और भी बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।सभी का सहयोग एवं मां काली का आशीर्वाद बना रहें।
मौके पर मुखिया भीम लाल रजक, दयानंद महतो, साधु महतो, संतोष रवानी, संतोष साव, जादू महतो, भागीरथ महतो, राजेंद्र महतो, रंजीत बाउरी, संतोष कुम्हार, शिव कुमार महतो, मनोज बाउरी, उमेश महतो, कार्तिक बाउरी, अमित महतो एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment