धनबाद : धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने नई दिल्ली में 29 मार्च को आयोजित फैशन शो में एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीता। जिससे धनबाद वासियों में हर्ष हैं।वहीं धनबाद सांसद ढुलू महतो ने भी अंकिता बनर्जी को उनके आवास पहुंचकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने वीजे मिस एंड मिसेस इंडिया 2025 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनकर शहर का नाम रोशन किया।अंकिता ने अपनी लगन और आत्मविश्वास से यह साबित किया है कि धनबाद की बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।
बता दें कि इस फैशन शो में देश के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल जुटी थी। इनके बीच प्रतियोगिता हुई। देश भर की प्रतिभाओं के बीच चार दिनों तक कड़ी मेहनत कर अंकिता ने सेकंड रनर अप का खिताब जीता।यह सफलता अर्जित कर धनबाद की बेटी अंकिता ने पूरे झारखंड का देश में नाम रोशन किया है।
Leave a comment