टुंडी (धनबाद) । टुंडी में एक ही परिवार के दो सहोदर भाईयों के दो बच्चों की तालाब में डुबने के कारण मौत हो गई। यह मार्मिक घटना सुनते ही पूरे टुंडी बाजार में सन्नाटा पसर गया व दिवाली की उमंग क्रंदन में बदल गया। बच्चे ढाई बजे घर के बरामदे में खेलते – खेलते कब घर के नजदीक तालाब के समीप पहुंच गये। इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। बाद में तीन बजे घर के लोगों को दोनों बच्चों का शव तालाब में तैरते मिली।
टुंडी बाजार हटिया राजगढ़ पथ में रहने वाले रायचरण भारती का दो वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ भारती तथा शंभुचरण भारती का ढाई वर्षीय पुत्र राजवीर सिंह दोनों अपने घर के बरामदे में हर दिन की तरह गेंद खेल रहा थे। स्वजन अपने दिनचर्या कार्यों में व्यस्त थे। इस दौरान घर से महज सौ फीट की दूरी पर स्थित तालाब में दोनों कब गेंद खेलते – खेलते पहुंच गए।किसी को कानों-कान खबर नहीं हो पाई व जब घर की महिलाएं एकाएक खोजबीन शुरू की व बच्चे बरामदे में नहीं मिलने पर बैचेन हो गये। इसी दौरान सूखे कपड़ा उतारने के लिए शंभू चरण भारती की नजर तालाब में बच्चों पर पड़ी।वे वहां दौड़ कर पहुंचे। लेकिन दोनों बच्चे मृत मिले। जिसे देखते ही स्वजन स्तब्ध होकर चित्कार करने लगे। यह सुनते ही आस-पास के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई व स्वजनों की चीत्कार भरी क्रंदन हर किसी की आंखें नम हो गई।
सूचना मिलने पर टुंडी थानेदार उमाशंकर, अंचलाधिकारी सुरेश वर्णवाल पहुंचे व शोक-संतप्त स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इधर इसकी जानकारी मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, झामुमो अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, पहुंचे व शोक-संतप्त स्वजनों मिलकर ढांढस बंधाया। इस घटना के बाद पूरे बाजार के दीये बुझा दिए गए, पटाखे की आवाज थम गया। हर जगह एक ही चर्चा सुनी गई भगवान किसी को ऐसा दुःख न दें।
Leave a comment