बोकारो : दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट द्वारा बोकारो सेक्टर 4 स्थित दिशोम जाहेरगढ़ में दिशोम सोहराय पोरोब का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शामिल हुए।उन्होंने जाहेर थान में प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की प्रार्थना की।वहीं उन्होंने मांदर की थाप पर पारम्परिक लोक नृत्य में झूमते हुए उत्सव का आनंद लिया।मौके पर आयोजन समिति द्वारा सांसद ढुलू महतो को झारखण्ड का पारम्परिक अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समाज के लिए महान पर्व है। सोहराय पर्व से ही संताली सभ्यता व संस्कृति अब भी जीवित है। मानव जाति में एकमात्र आदिवासी समाज ही है, जो प्रकृति के इतने नजदीक रहते है।हमें भी प्रकृति को संरक्षित करने की सीख आदिवासी समाज से सीख लेनी चाहिए।
सांसद ने जाहेरथान के सौंदर्यीकरण के लिए अपने सांसद फंड से कार्य करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि जाहेर थान के विकास के लिए सेल प्रबंधन को हर हाल में एनओसी देना होगा।
Leave a comment