Home झारखण्ड गोपाष्टमी श्री गंगा गौशाला महोत्सव का 106वां वार्षिक अधिवेशन 30 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक
झारखण्डराज्य

गोपाष्टमी श्री गंगा गौशाला महोत्सव का 106वां वार्षिक अधिवेशन 30 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक

Share
Share

9 नवंबर को होगा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

कतरास । श्री गंगा गौशाला समिति, कतरास-करकेन्द के तत्वावधान में आयोजित गोपाष्टमी श्री गंगा गौशाला महोत्सव का 106वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 30 अक्टूबर 2025 से 9 नवम्बर 2025 तक बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि महोत्सव का शुभारंभ 30 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 8:20 बजे झंडोतोलन एवं गोपूजन के साथ होगा। इसी दिन गुरु पूजन, मूर्ति अनावरण तथा गो गृह (गौशाला परिसर) का उद्घाटन भी संपन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान 30 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से श्री श्री बालाजी महाराज की अखंड सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। साथ ही, 9 को सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कवियों की भागीदारी के साथ एक भव्य विविध कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।बताया कि गोपाष्टमी मेले का उद्देश्य गौसेवा,भक्ति और समाजिक समरसता का संदेश देना है।आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।मौके पर दीपक अग्रवाल,डीएन चौधरी, उदय वर्मा, कृष्ण कन्हैया राय, कमलेश सिंह, डा मधुमाला, मुकेश भट्ट, पंकज सिन्हा, मुखिया मो अल्ताब, निरंजन गोप आदि मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जिलेभर में मंचीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे रांची के मोरहाबादी...

कोल्हान के आदिवासियों पर लाठीचार्ज, सरकार के क्रूर चेहरे को करती हैं उजागर – देवेन्द्र नाथ महतो

पूर्वी सिंहभूम । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा घाटशिला के आकाशदीप होटल...