सलैया पंचायत के विभिन्न गांवों में एक हजार एकड़ में धान की फसल हुआ बर्बाद
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज प्रखंड में मोंथा चक्रवात से लगातार 5 दिनों से बारिश के कारण सलैया पंचायत के सभी गांवो में धान सड़ने की खबर आई है।बारिश के कारण धान की क्षति लगभग एक हजार एकड़ में होने की बात बताई जा रही है।इस संबंध में पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों से मिले और उनके समस्या से अवगत हुए।मुखिया ने बताया कि सलैया पंचायत के अंतर्गत दस गांव आते हैं। सभी गांव में धान कटनी हो चुकी थी।लगातार पांच दिनों के बारिश में पूरा खेत पानी से लबालब भर गया।जिसके कारण खेत में लगे पांत पूरा तरह से डूब गया और धान के बाली में( झार )अंकुरण हो गया। इस संबंध में मुखिया ने चतरा उपायुक्त एवं राज्य सरकार से किसानों को फसल की मुआवजा दिलाने के लिए मांग किया है।
                                                                        
                            
                            
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment