धनबाद । सोमवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) द्वारा मे० हरा हरियाली बीज भण्डार, राजगंज, (बाघमारा) धनबाद में गेहूँ बीज प्रभेद वितरण समारोह का शुभारंभ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के करकमलों द्वारा किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद डॉ० अभिषेक मिश्र ने बताया की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) द्वारा धनबाद में बिरसा बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत 50% अनुदान पर गेहूँ बीज प्रभेद DBW-187 200 क्वि०, HD-2967 200 क्वि0 के वितरण किया जाएगा, जिसके तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें धनबाद जिला कृषि पदाधिकारी डॉ० अभिषेक मिश्र तथा जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment