बड़की बौआ : बौआ कला उत्तर पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक एवं सरपंच शंकर रजक ने संयुक्त रूप से सोमवार को बड़की बौआ ऊपर टोला स्थित ग्रामीण सामु देवी एवं रुकसाना खातून के जर्जर घर का निरीक्षण किया।ग्रामीण ने मुखिया एवं सरपंच को अपनी समस्या से अवगत कराया एवं बताया कि काफी जर्जर स्थिति में वे सपरिवार रहते हैं।स्थिति इतनी भयावह हैं कि कभी भी कोई घटना घटित हो सकती हैं।जबकि, ग्रामीण गरीब हैं एवं मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं।
मुखिया एवं सरपंच ने कहा कि ग्रामीण की सूचना पर वे घर का निरीक्षण करने के लिए गए थे।पता चला कि घर की जर्जरता अधिक हैं एवं काफी मुश्किल में ग्रामीण निवास कर रहें हैं।इसको लेकर प्रयास किया जायेगा।जो भी संभावना होगी, आगे इसके लिए पहल करेंगे।
मौके पर मुखिया भीम लाल रजक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक, शिव कुमार महतो एवं अन्य मौजूद रहें।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment