Home झारखण्ड ओबी डंपिंग के दौरान भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
झारखण्डराज्य

ओबी डंपिंग के दौरान भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

Share
Share

लोयाबाद (धनबाद) । कनकनी आउटसोर्सिंग पैच में बुधवार की शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।रामअवतार कंपनी की एक वॉल्वो गाड़ी ओबी डंपिंग के दौरान अचानक पलट गई,जिससे चालक की जान तो बच गई,लेकिन वह घायल हो गया।हादसा शाम करीब 8 बजे का बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओबी डंपिंग के लिए जैसे ही वाहन आगे बढ़ा,अचानक झटका लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटकर नीचे जा गिरी।हादसे के वक्त चालक सोनू,जो जोगता का निवासी बताया जाता है,सीट बेल्ट लगाए हुए था,जिसके कारण उसकी जान बच गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मियों ने घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए भेजा। बताया जाता है कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए कामकाज बाधित रहा और साइट पर अफरातफरी का माहौल बन गया।स्थानीय कर्मियों का कहना है कि ओबी डंपिंग जोन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जमीन की असामान्य स्थिति के कारण इस तरह की घटना होती है। वहीं,कंपनी प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान

गोवा : पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण का समापन अद्भुत...

हरसंभव मदद एवं जरूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला की टीम पहुंची राजनंदनी के घर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेटी राजनंदनी को हरसंभव मदद एवं जरूरी चिकित्सा...