राहत – बचाव कार्यों का किया गहन समीक्षा, कुल चार शव बरामद, डीसी ने जताया गहरा दुःख
बोकारो । धनबाद – बोकारो जिले के सीमावर्ती तेलमच्चो दामोदर नदी में नहाने के क्रम में धनबाद जिले के डूबे बच्चों की खोज एवं बचाव कार्य का गुरूवार शाम को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (डीसी) ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से राहत एवं बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित गोताखोर दल, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम को त्वरित और समन्वित ढ़ंग से कार्य करने का निर्देश दिया।
लगातार प्रयास के उपरांत जिला प्रशासन के गोताखोर दल ने गुरुवार को तीन बच्चों के शव को भी नदी से बरामद किया है। इस घटना में अब तक कुल चार बच्चों का शव बरामद किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है तथा परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने इस दु:खद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बोकारो हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह नदी, तालाब या जलाशयों में नहाने या तैरने के दौरान सावधानी बरतें तथा बच्चों को बिना निगरानी जलश्रोंतों – नदियों के समीप नहीं जाने दें।
राहत व बचाव कार्य की निगरानी स्वयं अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।
मौके पर बीडीओ – सीओ चास, संबंधित थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment