Home झारखण्ड तेलमच्चों नदी में धनबाद जिले के डूबे बच्चों की घटना पर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
झारखण्डराज्य

तेलमच्चों नदी में धनबाद जिले के डूबे बच्चों की घटना पर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

Share
Share

राहत – बचाव कार्यों का किया गहन समीक्षा, कुल चार शव बरामद, डीसी ने जताया गहरा दुःख

बोकारो । धनबाद – बोकारो जिले के सीमावर्ती तेलमच्चो दामोदर नदी में नहाने के क्रम में धनबाद जिले के डूबे बच्चों की खोज एवं बचाव कार्य का गुरूवार शाम को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (डीसी) ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से राहत एवं बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित गोताखोर दल, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम को त्वरित और समन्वित ढ़ंग से कार्य करने का निर्देश दिया।

लगातार प्रयास के उपरांत जिला प्रशासन के गोताखोर दल ने गुरुवार को तीन बच्चों के शव को भी नदी से बरामद किया है। इस घटना में अब तक कुल चार बच्चों का शव बरामद किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है तथा परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने इस दु:खद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बोकारो हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह नदी, तालाब या जलाशयों में नहाने या तैरने के दौरान सावधानी बरतें तथा बच्चों को बिना निगरानी जलश्रोंतों – नदियों के समीप नहीं जाने दें।

राहत व बचाव कार्य की निगरानी स्वयं अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।

मौके पर बीडीओ – सीओ चास, संबंधित थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की बैठक

वेतन आयोग के समक्ष मांगपत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ईसीआरकेयू...

बड़की बौआ सतीटांड़ में जनजागरुकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बड़की बौआ। बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ सतीटांड़ में गुरुवार...

आर्थिक रूप से कमजोर महिला का आयुष्मान योजना से किया 16.88 एमएम पथरी का सफल ऑपरेशन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा सदर अस्पताल की...

प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत 432 योग्य लाभुको को प्रदान की गई स्वीकृति

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत लाभुकों के चयन...