बौआ कला : टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के कौशलपुरम सोरीटांड़ में रविवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे।टुंडी विधायक के आगमन पर समर्थकों एवं ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।तत्पश्चात टुंडी विधायक ने धूप – अगरबत्ती करते हुए नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, मुखिया भीम लाल रजक, विकास कुमार महतो, साधु महतो, दयानंद महतो, संतोष रवानी, गणेश महतो, गोपीनाथ महतो, शिव कुमार महतो, नंदकिशोर कुम्हार, मो. मंजूर आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment